Royal Enfield Guerrilla 450: रॉयल एनफील्ड कंपनी काफी समय से भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में राज कर रही है रॉयल एनफील्ड कंपनी के मॉडल भारतीय युवा द्वारा ज्यादातर पसंद किए जाते हैं जिनको देखकर रॉयल एनफील्ड कंपनी ने अपना नया मॉडल रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 को लॉन्च करने का फैसला किया है और कंपनी ने इसकी एडवांस बुकिंग भी शुरू कर दी है आप इसको कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट या अधिकृत डीलरशिप के माध्यम से इसको बुक कर सकते हैं आज हम आपको इस बाइक से जुड़ी सारी जानकारी शेयर करने वाले हैं।
Contents
ToggleRoyal Enfield Guerrilla 450 Launch Date
रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 की लॉन्च डेट की बात की जाए तो उससे पहले बता दे कंपनी ने इसकी एडवांस बुकिंग को शुरू कर दिया है और यह 1 अगस्त 2024 को उपलब्ध की जाएगी साथ ही रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 5 कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में उपलब्ध की जाने वाली है और साथ ही यह तीन वैरायटी के साथ मार्केट में उपलब्ध की जाएगी रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 के स्टाइलिश फीचर्स देखकर आप भी इसके फैन बनने वाले हैं।
Royal Enfield Guerrilla 450 Engine
और अब अगर खूंखार लुक वाली रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 के इंजन की बात की जाए तो यह दमदार बाइक 6 स्पीड मैनुअल ट्रांस्मिशन के साथ मार्केट में उपलब्ध की जाएगी और इस बाइक में 452 सीसी का धांसू इंजन भी मिलने वाला है रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 का यह इंजन 40 ps की पावर के साथ 8000 आरपीएम की पावर जेनरेट करके देता है और साथ ही 40 एनएम की टॉर्क के साथ 5500 आरपीएम की मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करके देता है।
Royal Enfield Guerrilla 450 Mileage
और साथ ही रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 में 29.5 kmpl की माइलेज मिलती है इसके अलावा इस बाइक की सीट हाइट 780 एमएम की दी जाती है और साथ ही इसमें 11 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी भी देखने को मिलने वाली है जो रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 बाइक को और भी बेहतर बनाता है जिसकी वजह से यह बेहतरीन प्रदर्शन करती हुई नजर आने वाली है।
Royal Enfield Guerrilla 450 Price
और अब अगर रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 के प्राइस की तरफ बात की जाए तो इसकी फर्स्ट वैरायटी एनालॉग की कीमत 2.39 लाख रुपये एक्स शोरूम है और डैश वैरायटी की कीमत 2.49 लाख रुपए शोरूम है और इसके अलावा फ्लैश वैरायटी की कीमत 2.54 लाख रुपये एक्स शोरूम है।
Royal Enfield Guerrilla 450 Features
इसके अलावा रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 5 दमदार कलर के साथ मार्केट में धमाल मचाने वाले हैं और अगर इसके दमदार फीचर की बात की जाए तो रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 में 4 इंच का मिरर के साथ दमदार कलर्स दिए गए हैं और इसी के साथ ऑटोमेटर सैटेलाइट रॉकेट इंडिकेटर कम बैटरी इंडिकेटर घड़ी ऑटोमीटर हेडलाइट ऑन ज़ूम इसके फ्रंट में बेस्ड टायर शामिल हैं और इसी के साथ रॉयल एनफील्ड गोरिल्ला 450 लॉन्च होती ही ट्रायम्फ स्पीड 400, रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450, होंडा CB300R को टक्कर देने वाली है।
Royal Enfield Guerrilla 450 vs Triumph Speed 400
और अगर रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 और ट्रायम्फ स्पीड 400 के डिफरेंस की बात की जाए तो जहां रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 में 452 सीसी का इंजन दिया जाता है वही ट्रायम्फ स्पीड 400 में रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 से कम 398.15 सीसी का धासु इंजन मिलता है और इसके अलावा रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 में 11 लीटर का फ्यूल टैंक क्षमता दी जाती है साथ ही ट्रायम्फ स्पीड 400 में रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 से 2 लीटर ज्यादा यानी 13 लीटर फ्यूल टैंक क्षमता मिलती है|
रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 का कर्ब वेट 185 किलोग्राम है और ट्रायम्फ स्पीड 400 का कर्ब वेट रॉयल एनफील्ड से नो किलोग्राम कम है यानी 176 किलोग्राम है रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 की सीट हाइट ट्रायम्फ स्पीड 400 से 10 mm कम है रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 में 780 की सीट हाइट दी जाती है जहां ट्रायम्फ स्पीड 400 में 790 mm की सीट हाइट मिलती है इसके अलावा रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 बेहतरीन फीचर और दमदार लुक के साथ ट्रायम्फ स्पीड 400 की इस बाइक को भी धूल चाटते हुए नजर आने वाली है|
साथ ही स्टाइलिश लुक वाली रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 बाइक जल्दी भारतीय मार्केट में दस्तक देने वाली है और इसकी एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है
Royal Enfield Guerrilla 450 से जुड़े कुछ जबाब (FAQ)
F1 – Royal Enfield Guerrilla 450 weight
Ans 1 – Royal Enfiled Guerrilla 450 बाइक का वजन 185 KG है। गुर्रिल्ला बाइक का वजन 11 किलो काम है himalayan की तुलना में himalyan के वजन 196 किलो है।
F2 – Royal Enfield Guerrilla 450 launch date
Ans 2 – रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 की एडवांस बुकिंग शुरू होगी है। अगर बात करे लांच डेट की तो यह बाइक बाजार में 1 अगस्त 2024 उपलब्ध हो जाएगी।
F3 – क्या रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 भारत में उपलब्ध है?
Ans 3 – हाँ बिलकुल रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 भारत में उपलब्ध है। रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 शुरुआती कीमत 2.5 लाख से स्टार्ट है आप बाइक एडवांस बुकिंग भी कर सकते हो।
F4 – Royal Enfield Guerrilla 450 Seat Height
Ans 4 – खूंखार लोग वाली रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 की सीट हाइट 780 की दी जाती है जो ट्रायम्फ स्पीड 400 से 10 एमएम कम है ट्रायम्फ स्पीड 400 में 790 mm की सीट हाइट मिलती है